News Image

श्री देवेन्द्र दीक्षित, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने हरी झण्डी दिखाकर मोबाईल वैन को किया रवाना

 

माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वावधान में विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाईल वैन वाहन संख्या आर.जे. 14 पीसी 7573 को आज दिनांक 04.08.2025 को श्री देवेन्द्र दीक्षित, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर से रवाना किया गया।

इस अवसर पर समीक्षा गौतम, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बताया कि जिले में जिला मुख्यालय सहित अधीनस्थ तालुकाओं गंगापुर सिटी, बामनवास एवं बौंली में दिनांक 21.07.2025 से दिनांक 10.08.2025 तक मोबाईल वैन का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर पर स्थित गांवों में मोबाईल वैन का संचालन दो दिवसों के लिये किया जायेगा। प्रथम दिवस 04 अगस्त को जिला न्यायालय परिसर से चकचैनपुरा, पचीपल्या, करमोदा, सूरवाल, मैनपुरा व अजनोटी में मोबाईल वैन का संचालन किया गया। मोबाईल वैन द्वारा नालसा व रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन, पोश एक्ट, बालविवाह रोकथाम, राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता कानूनों से संबंधित पोस्टर व पम्पलेट्स का वितरण कर प्रचार-प्रसार किया गया। द्वितीय दिवस 05 अगस्त को जिला न्यायालय परिसर से खेड़ली, धमूण, बिलोपा, देवपुरा, एकड़ा, बोरदा, ईटावा, कावड़, चौथ का बरवाड़ा, पांवाडेरा में मोबाईल वैन का संचालन किया जाकर विधिक सेवा योजनाओं, निशुल्क विधिक सहायता, बालविवाह रोकथाम, मध्यस्थता के माध्यम से विवादों के निस्तारण एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। 

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय मीनाक्षी जैन, विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी न्यायालय असीम कुलश्रेष्ठ, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भावना भार्गव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह आढ़ा, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राजवीर कौर, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-01 किरण प्रजापत, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-02 अनिता राजवानियां, प्रशिक्षु न्यायिक मजिस्ट्रेट अभय बंसल सहित न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, अधिकार मित्र व अन्य आमजन उपस्थित रहे।