नेशनल हेराल्ड मामले में BJP ने राहुल-सोनिया पर लगाए गंभीर आरोप, बंगाल हिंसा पर ममता को सुनाई खरी-खोटी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि 2008 में नेशनल हेराल्ड का पब्लिकेशन बंद हो गया, कांग्रेस ने उसे 90 करोड़ रुपये दिए। एक राजनीतिक दल किसी प्राइवेट बॉडी को लोन नहीं दे सकती, यह नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के देशभर में धरने और प्रदर्शन करने की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन उनका अधिकार है, पर उन्हें जमीन और फंड लूटने का अधिकार नहीं है। राठौड़ ने आगे कहा कि 1937 में नेशनल हेराल्ड शुरू हुआ था, उस समय 5,000 शेयर होल्डर थे। यह संपत्ति स्वतंत्रता सेनानियों की है, किसी खानदान की जागीर नहीं है। मदन राठौड़ ने कहा कि यह कंपनी जब बन रही थी, तब सरदार पटेल ने इसके लिए हो रहे धन संग्रह पर सवाल उठाया था कि जिस तरह से लोगों से पैसा लिया जा रहा है, यह ठीक नहीं है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभान गुप्ता ने भी इसके लिए धन इकट्ठा किया था, पर जो स्वतंत्रता सेनानियों की प्रॉपर्टी थी, वह अब खानदान की प्रॉपर्टी बना दी गई।