
संसद का मानसून सत्र जारी: हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
संसद के मानसून सत्र का आज 11वां दिन है, लेकिन अब तक ज्यादातर कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। सत्र लगातार राजनीतिक टकराव का केंद्र बना हुआ है। जहां सरकार अपने विधायी एजेंडा को आगे बढ़ाना चाहती है, वहीं विपक्ष एसआईआर (स्पेशल इलेक्टोरल रिव्यू) समेत विभिन्न मुद्दों पर बहस की मांग को लेकर अड़ा हुआ है।
लोकसभा की कार्यवाही में बाधा
आज लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, लेकिन कुछ ही देर में हंगामे के कारण इसे दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रश्नकाल के दौरान सरकारी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार से जुड़े एक सवाल का जवाब दिया।
राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही दिवंगत सांसद और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई। 81 वर्षीय शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया।
विपक्ष का सरकार पर हमला
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दिल्ली में एक महिला सांसद के साथ हुई छिनैती की घटना को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, "जब देश की राजधानी के सबसे सुरक्षित इलाके में महिला सांसद सुरक्षित नहीं हैं, तो बाकी देश की स्थिति क्या होगी? आज सरकार पूरी तरह से चरमरा गई है।"
एसआईआर पर चर्चा की मांग
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने एसआईआर को एक "बहुत बड़ा मुद्दा" बताते हुए कहा कि सरकार को इस पर संसद में चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, "चर्चा हो और समाधान की ओर बढ़ा जाए।"
विपक्ष की स्थिति पर सवाल
एलजेपी (रामविलास) नेता अरुण भारती ने विपक्ष पर दुविधा में होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "चुनावों के दौरान विपक्ष ने मतदाता सूची को लेकर शिकायत की थी, अब जब चुनाव आयोग उस पर कार्रवाई कर रहा है, तब भी आपत्ति जताई जा रही है। पहले विपक्ष को अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए।"
इंडिया ब्लॉक की बैठक में होंगे उद्धव ठाकरे शामिल
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने जानकारी दी है कि इंडिया ब्लॉक की अगली बैठक 7 अगस्त को दिल्ली में होगी, जिसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल होंगे। वह 6 अगस्त को दिल्ली पहुंचेंगे और 8 अगस्त तक वहां रहेंगे। इस दौरान वह संसद परिसर में नए पार्टी कार्यालय का भी दौरा करेंगे और विपक्ष के अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे।