
राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा का किया स्वागत*
*सोमवार को अजमेर उत्तर क्षेत्र कांग्रेस की और से सहस्त्र धारा कार्यक्रम का होगा आयोजन*
अजमेर 3 अगस्त ( ) राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक श्री रोहित बोहरा तथा आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ के रविवार को अजमेर आगमन पर
अजमेर शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, ब्लॉक संगठन महासचिव आरिफ खान, विश्वेश पारीक, निर्मल पारीक, रुपेन्द्र तिवारी, विकास खारोल आदि कांग्रेसजनों ने उनका माल्यार्पण कर व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया तथा संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की l
*सोमवार को होगा सहस्त्र धारा का आयोजन*
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक व मंडल कांग्रेस कमेटी की और से 4 अगस्त सोमवार को आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ के सानिध्य में आंतेड की बगीची, वैशाली नगर में सहस्त्र धारा का कार्यक्रम रख गया है l
कार्यक्रम के तहत प्रातः 10:00 बजे से पूजा अर्चना, दोपहर 1:15 बजे से सहस्त्र धारा व शाम को 6:00 बजे आलोकिक श्रंगार व महाआरती होगी l