
काशी से PM मोदी का बड़ा संदेश: "हम वही खरीदेंगे, जिसे बनाने में भारत का पसीना बहा है"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को काशी दौरे पर पहुँचे और सेवापुरी के बनौली गाँव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लगभग ₹2200 करोड़ की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अपने संबोधन में उन्होंने 'स्वदेशी' के प्रति लोगों को जागरूक किया और 'वोकल फॉर लोकल' के मंत्र को अपनाने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
"हम उन वस्तुओं को खरीदेंगे, जिन्हें भारत में बनाया गया है, जिसमें हमारे देशवासियों का श्रम और पसीना लगा है।"
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि हर नागरिक मेक इन इंडिया को अपनाए और विदेशी उत्पादों के स्थान पर स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दे।
उन्होंने कहा,
"हम यह संकल्प लें कि हमारे घर में जो भी नया सामान आए, वह भारत में बना हो। दुकानदार भी तय करें कि वे सिर्फ़ स्वदेशी माल ही बेचें। त्योहारों में, ख़ासकर दिवाली पर, हम केवल स्वदेशी चीजें ही खरीदें।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा वैश्विक हालात आर्थिक अनिश्चितता से भरे हैं, ऐसे में भारत को अपने आर्थिक हितों के प्रति सजग रहना होगा। उन्होंने किसानों, लघु उद्योगों और रोज़गार को देश की प्राथमिकता बताया और कहा कि सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा,
"भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे में अब हमें तय करना होगा कि हम क्या खरीदते हैं और किसके बनाए हुए सामान को प्राथमिकता देते हैं।"
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विवाह जैसे आयोजनों में भी स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन को।