News Image

विवेकानन्द केन्द्र का योग एवं प्राणायाम निःशुल्क प्रशिक्षण सत्र 20 अप्रैल से
देव वाटिका, हनुमान नगर, बिहारीगंज में प्रातः 6.00 बजे से होगा आयोजन
 


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस काउण्ट डाउन कार्यक्रमों के अंतर्गत विवेकानन्द केन्द्र की स्थानीय शाखा द्वारा आगामी 20 अप्रैल से हनुमान नगर, बिहारी गंज स्थित देव वाटिका में प्रातः छः बजे से योग एवं प्राणायाम निःशुल्क प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाएगा। नगर प्रमुख अंकुर प्रजापति ने बताया कि इस सत्र में महिला एवं पुरूष सहभागी हो सकते हैं। वर्तमान में विवेकानन्द केन्द्र की ओर से सिन्धी मंदिर, आदर्श नगर, विधायक कार्यालय, भजनगंज, गुलाब बाड़ी डिस्पेंसरी, सामुदायिक भवन, नाका मदार, शिवाजी पार्क आनासागर लिंक रोड तथा महेश वाटिका, बी के कौल नगर में प्रातःकालीन योग कक्षाओं का निःशुल्क संचालन किया जा रहा है।
नगर प्रमुख ने बताया कि आगामी 21 अप्रैल से स्कूली विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं संस्कारों के लिए पांच दिवसीय आउटडोर समर कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है जोकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजाकोठी, गुलाबबाड़ी, अजमेर में सांयकाल 5.30 से 6.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें बच्चों को कहानी, खेल, गीत के साथ ही सूर्यनमस्कार एवं विभिन्न साहसिक गतिविधियों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 

--