News Image

आदर्श सिंधी पंचायत,आदर्श नगर और प्रेम प्रकाश आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में पूज्य झूलेलाल चालीहो महोत्सव 16 जुलाई 2025 से 25 अगस्त 2025 तक लगातार 40 दिन तक मनाया जा रहा है


कल 31.07.25 चालीहो महोत्सव के 16 वे दिन प्रेम प्रकाश आश्रम
,आदर्श नगर द्वारा पूज्य बहराणा साहिब का आयोजन किया गया
भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार तीर्थानी,आदर्श सिंधी पंचायत के महासचिव श्री लालभाई नाथानी,सचिव महेश कुमार ईसरानी ने बताया कि यह प्रोग्राम पूरे शहर में अलग-अलग झूलेलाल मंदिरों में प्रत्येक दिन लगातार 40 दिन तक मनाया जाएगा
और
चालीहो महोत्सव का समापन 25 अगस्त 2025 को आनासागर जेटी पर किया जाएगा

इस प्रोग्राम में मुख्य ट्रस्टी दादा नारायण दास,पंचायत के अध्यक्ष श्री गुरबख्श मीरानी, बेंगलुरु से आए ट्रस्टी श्री दिलीप पंजाबी
भारतीय सिंधु सभा के श्री मोहन तुलसियानी आदर्श सिन्धी पंचायत के श्री मनोज भंभानी,श्री महेश चोटरानी,श्री तीर्थ भाई मुल्जानी और पंचायत की महिला सदस्यो द्वारा आज प्रोग्राम में शानदार भजन और गीतों की प्रस्तुति दी
कार्यक्रम के अंत में
महाआरती,पल्लव के पश्चात प्रेम प्रकाश आश्रम के दादा नारायण दास द्वारा आई हुई सभी धर्म प्रेमी संगत के लिए मंदिर प्रांगण में ही भंडारे का आयोजन किया गया था