
📰 आज की टॉप 10 बड़ी खबरें (31 जुलाई 2025)
⚖️ मालेगांव ब्लास्ट केस: सभी आरोपी बरी
2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा समेत सभी 7 आरोपी बरी, कोर्ट ने कहा- "सबूत पर्याप्त नहीं थे"।
🗣️ असदुद्दीन ओवैसी बोले - फैसले से निराश
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि "कोर्ट का फैसला पीड़ितों के लिए झटका है"।
🧑⚖️ राहुल गांधी की टिप्पणी - मुद्दे से भटकाने की कोशिश
राहुल गांधी ने सरकार पर "नीतियों को खत्म करने और ध्यान भटकाने" का आरोप लगाया।
🧘♂️ फडणवीस बोले - भगवा आतंकवाद एक साजिश
CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा- "भगवा आतंकवाद कभी था ही नहीं, यह एक राजनीतिक नैरेटिव था।"
🎙️ शिवसेना MP का दावा - बेगुनाहों को फंसाया गया
श्रीकांत शिंदे बोले, "इस केस में निर्दोषों को झूठे आरोपों में घसीटा गया।"
🧑✈️ एसबीके सिंह बने दिल्ली पुलिस कमिश्नर
दिल्ली को मिला नया पुलिस प्रमुख, एसबीके सिंह को पदभार सौंपा गया।
⛏️ कर्नाटक में खुदाई के दौरान कंकाल अवशेष मिले
धर्मस्थल में खुदाई के दौरान आंशिक मानव कंकाल मिलने से सनसनी, जांच शुरू।
🇮🇳 SC ने कहा - दल-बदल लोकतंत्र को कमजोर करता है
सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना मामले में दल-बदल को "गंभीर खतरा" बताया।
📉 शेयर बाजार में गिरावट
सेंसेक्स 545 अंक और निफ्टी 160 अंक गिरा, निवेशकों में चिंता।
🛩️ अमेरिका में F-35 विमान दुर्घटनाग्रस्त
कैलिफ़ोर्निया के लेमूर एयरबेस में F-35 क्रैश, जांच शुरू।