.jpeg)
कांग्रेसियों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
निर्धारित मापदण्डो की अवहेलना कर पंचायतो का परिसीमन करने का लगाया आरोप
अजमेर ! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ के नेतृत्व में पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों एवं कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर लोकबंधु से मुलाकात कर पंचायतो के परिसीमन में निर्धारित मापदण्डो की अवहेलना करने का आरोप लगाया है ।
कांग्रेसियों ने जिला कलेक्टर अजमेर को बताया कि डेडुला ककराला डांग एवं सरधना पंचायत का परिसीमन एवं पुनर्गठन निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं किया गया है।
ज्ञापन में बताया कि इन पंचायत को वर्तमान स्वरूप में ही रहने दिया जाए । पीसीसी प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ ने बताया की राजनीतिक लाभ लेने के लिए परिसीमन एवं पुनर्गठन के नाम पर पंचायत का मूल स्वरूप बिगड़ गया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने चेतावनी दी की इन पंचायत का मूल स्वरूप यथा स्थिति रखा जाए अन्यथा आंदोलन कर न्यायालय की शरण ली जाएगी । कांग्रेसियों ने उपखंड अधिकारी अजमेर को भी ज्ञापन देकर आपत्ति व्यक्त की ।