News Image

संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन; टैरिफ मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

 

भारत पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामे की संभावना जताई जा रही है। विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है। लोकसभा में इसी मसले पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

वहीं, राज्यसभा में आज कई महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। इनमें मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव और 'कैरेज ऑफ गुड्स बाय सी बिल, 2025' प्रमुख हैं।

लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'मृत अर्थव्यवस्था' वाले बयान का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "मुख्य सवाल यह है कि ट्रंप ने 30-32 बार युद्धविराम का दावा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि पांच भारतीय जेट गिराए गए। अब ट्रंप कह रहे हैं कि वह भारत पर 25% टैरिफ लगाएंगे।"

राहुल गांधी ने आगे सवाल किया, "प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे पर जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? इसकी असली वजह क्या है? क्या उनके हाथ में नियंत्रण नहीं है?"