News Image

आरबीआई 1 अगस्त को करेगा 32,000 करोड़ रुपये की सरकारी बॉन्ड्स की नीलामी, सेटलमेंट 4 अगस्त को

 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 अगस्त, 2025 को कुल 32,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों (गवर्नमेंट बॉन्ड्स) की नीलामी आयोजित करने की घोषणा की है। यह नीलामी केंद्र सरकार के बाजार उधारी कार्यक्रम के अंतर्गत की जा रही है, जिसमें दीर्घकालिक बॉन्ड्स के पुनः निर्गम (re-issuance) के जरिए पूंजी जुटाई जाएगी।

इस नीलामी का निपटान (सेटलमेंट) 4 अगस्त, 2025 को किया जाएगा।