News Image

"जब बुलाएंगे, तभी जाऊंगा": ट्रंप ने शी जिनपिंग से बैठक की खबरों को बताया झूठा

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ संभावित बैठक की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि ऐसी खबरें पूरी तरह झूठी हैं और वे खुद ऐसी किसी बैठक की योजना नहीं बना रहे हैं।

ट्रंप का बयान और सोशल मीडिया पोस्ट

ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, "एक झूठी खबर फैलाई जा रही है कि मैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलना चाहता हूं। यह बिल्कुल गलत है। मैं चीन तभी जाऊंगा, जब वहां से औपचारिक निमंत्रण मिलेगा, जो कि पहले ही भेजा जा चुका है। लेकिन फिलहाल मेरी कोई योजना नहीं है।"

फिलहाल ट्रंप स्कॉटलैंड में हैं, जहां वे यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत के लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस समय बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और व्यापारिक मोर्चे पर कई देशों के साथ समझौते हो चुके हैं।

व्यापार वार्ता और चीन के साथ संबंध

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका कई देशों के साथ व्यापार समझौतों को लेकर सक्रिय बातचीत कर रहा है। कुछ मामलों में समझौता हो चुका है और अन्य देशों के साथ चर्चा जारी है।

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कई देशों पर आयात शुल्क (टैरिफ) बढ़ा दिए थे, जिससे व्यापार युद्ध की स्थिति बन गई थी। चीन के साथ भी ऐसा ही हुआ। जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर शुल्क बढ़ा दिए। इस टकराव को कम करने के लिए अब दोनों देशों के बीच वार्ता चल रही है, ताकि टैरिफ कम किए जा सकें और विवाद सुलझाया जा सके।