
सेना को बड़ी सफलता: श्रीनगर के लिडवास क्षेत्र में तीन आतंकी ढेर, ‘ऑपरेशन महादेव’ जारी
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के हरवन इलाके में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। लिडवास क्षेत्र में सेना ने चलाए जा रहे 'ऑपरेशन महादेव' के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, मारे गए आतंकियों का संबंध हाल ही में हुए पहलगाम हमले से हो सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सोमवार को सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) के दौरान जंगल के भीतर गोलियों की आवाजें सुनी गईं। खुफिया जानकारी के आधार पर सेना ने इलाके की घेराबंदी की थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि दो अन्य के घायल होने की सूचना है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ आतंकी अब भी जंगल में छिपे हो सकते हैं।
सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया, "लिडवास के सामान्य क्षेत्र में संपर्क स्थापित हो गया है। ऑपरेशन महादेव जारी है।" इस अभियान में 50 राष्ट्रीय राइफल्स (RR), 24 RR, श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं।
हालांकि, मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान और उनकी संलिप्तता की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल बाकी है। क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और ऑपरेशन अब भी जारी है।