
अग्रवाल समाज अजमेर की कार्यसमिति की बैठक संपन्न*
*संस्था के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा कर लिए महत्वपूर्ण निर्णय, समाज की पत्रिका अग्रदीप का विमोचन भी किया गया*
अग्रवाल समाज अजमेर के सरंक्षक मंडल, पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमन्त्रित सदस्यों व क्षेत्रीय सचिवों की बैठक संस्था अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की अध्यक्षता में केसर रेस्टोरेंट अजमेर में आयोजित की गयी जिसमें संस्था के भावी कार्य क्रमों के बारे में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये, इस अवसर पर समाज की स्मारिका *अग्रदीप* का विमोचन भी किया गया l
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के प्रारंभ में संस्था के मुख्य संरक्क बी पी मित्तल, संरक्षक गिरधर गोपाल गोयल, कमल किशोर गर्ग, जंवरीलाल बंसल व श्रीमती स्नेहलता मंगल, अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महासचिव सतीश बंसल व कोषाध्यक्ष दिनेश प्रणामी ने श्री अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारम्भ किया l
अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए उनके लगभग 3 वर्ष के कार्यकाल में सहयोग प्रदान करने वाले सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया l
इसके पश्चात महासचिव सतीश बंसल ने कार्यकारिणी की गत बैठक का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसका सभी ने अनुमोदन किया l संस्था की नवीन सदस्यता के लिए प्राप्त 4 आवेदन को स्वीकृति प्रदान की गयी l कोषाध्यक्ष दिनेश प्रणामी द्वारा वर्ष 2024-25 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया l संस्था की चिकित्सा, शिक्षा एवं कन्या विवाह सहायता समिति द्वारा समाज के भामाशाह परिवार के माध्यम से एक केंसर पीड़ित महिला को इलाज हेतु 2 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया गया, समाज की और से उस भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया गया l
इस अवसर पर संस्था की स्मारिका अग्रदीप के 24वे अंक का संस्था के मुख्य संरक्षकगण, संरक्षकगण, पदाधिकारियों व संपादक मंडल ने विमोचन किया, स्मारिका के संपादक मंडल के संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल व सदस्य अगम प्रसाद मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, कमल किशोर गर्ग व सूर्य कुमार मित्तल का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया गया l
संस्था के भावी कार्यक्रम के तहत आगामी 15 अगस्त को प्राचीन रामदेव मन्दिर, नौसर घाटी में वर्षाकालीन गोठ (पिकनिक) कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया l
22 सितंबर को अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा का स्वागत करने व प्रभातफेरी निकालने का निर्णय भी लिया गया l
संस्था की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव हेतु रमेशचंद मित्तल व ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले को निर्वाचन अधिकारी मनोनीत किया गया तथा चुनाव कार्यक्रम के तहत 25 सितंबर को नामांकन प्राप्त करने तथा 28 सितंबर को चुनाव कराने का निर्णय लिया गया l
बैठक में अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक बी पी मित्तल, अशोक पंसारी, हनुमान दयाल बंसल, श्रीमती राधिका अग्रवाल, संरक्षक जंवरीलाल बंसल, कमल किशोर गर्ग, गिरधर गोपाल गोयल, श्रीमती स्नेहलता मंगल व श्रीमती छाया गर्ग, अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महासचिव सतीश बंसल, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रणामी, सह कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती अनिता बंसल, सचिव राजेंद्र अग्रवाल, अनिल कुमार मित्तल व श्रीमती माला गुप्ता, संगठन सचिव सतीश कुमार गोयल, पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, आर एस अग्रवाल व सुरेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र मित्तल, पंकज गुप्ता, योगेश अग्रवाल, श्रीमती नीलम अग्रवाल, श्रीमती शशि अग्रवाल, नरेंद्र बंसल व श्रीमती रेणु मित्तल आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये व सुझाव दिये l
इस अवसर पर संस्था के विशेष आमन्त्रित सदस्य कमल किशोर गर्ग, जंवरीलाल अग्रवाल, रमेशचंद मित्तल, विनोद अग्रवाल, नवल किशोर गोयल, श्रीमती लता गोयल, अजय अग्रवाल, अनिल सिंहल, जगदीश चंद ऐरन, प्रमोद बंसल, त्रिलोक चंद अग्रवाल, संदीप बंसल, दिनेश जैन गोयल, रमेशचंद अग्रवाल, प्रकाश चंद गोयल, हर्ष बंसल, राजकुमार गर्ग, श्याम सुंदर अग्रवाल, राधेश्याम गर्ग, नरेंद्र मंगल, कमलेश सिंघल तथा क्षेत्रीय सचिव विनोद अग्रवाल, रामावतार बंसल, चंद्रनारायण अग्रवाल, सूर्यकुमार मित्तल, विनोद कुमार अग्रवाल, सुरेश मंगल, बिशनचंद तायल, डॉ अनुराग गर्ग, बालकिशन मित्तल, अनिल कुमार अग्रवाल, सुरेश चंद मित्तल, अजय गोयल व वी के गर्ग आदि पदाधिकारी भी मौजूद थे l
कार्यक्रम में समाज की पत्रिका के प्रकाशन में सहयोग प्रदान करने वाले ओमप्रकाश गर्ग, अशोक कुमार गर्ग, ज्ञानेश गुप्ता, पंकज सिंहल, गौरव जिंदल व सुनील गोयल सहित अन्य सहयोगियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया तथा उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया l
बैठक का संचालन महासचिव सतीश बंसल ने किया l