News Image

IND vs ENG टेस्ट: पोप-रूट की मजबूत साझेदारी, इंग्लैंड ने पार किया 240 का स्कोर

 

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आज तीसरा दिन है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत 225/2 के स्कोर से की। ओली पोप और जो रूट ने तीसरे दिन की शुरुआत संभलकर की और दोनों के बीच 45+ रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड ने 240 का स्कोर पार कर लिया है, लेकिन अब भी भारत से पीछे है। भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे।

भारत की पहली पारी: पंत ने दिखाई जुझारू बल्लेबाज़ी

भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी रही, जिसमें यशस्वी जायसवाल (58), साई सुदर्शन (61) और केएल राहुल (46) ने अहम योगदान दिया। शुभमन गिल सिर्फ 12 रन बना सके। मध्यक्रम में चोटिल ऋषभ पंत ने हिम्मत दिखाई। रिवर्स स्वीप के दौरान चोटिल होने के बाद भी पंत दोबारा मैदान में लौटे और 75 गेंदों में 54 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए।

शार्दुल ठाकुर (41) और वाशिंगटन सुंदर (26) के बीच छठे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। पारी के अंत में सिराज 5 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि बुमराह 4 रन पर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 5, जोफ्रा आर्चर ने 3, जबकि वोक्स और लियाम डॉसन ने एक-एक विकेट लिया।

इंग्लैंड की जवाबी पारी: क्राउली और डकेट की शानदार शुरुआत

इंग्लैंड की तरफ से ज़ैक क्राउली और बेन डकेट ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की। क्राउली ने 113 गेंदों में 84 रन बनाए, जबकि डकेट 94 रनों पर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आउट हुए और अपने शतक से चूक गए।

भारत की ओर से अब तक रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज को एक-एक सफलता मिली है।

स्टंप्स तक का स्कोर

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड का स्कोर 240+ के पार पहुंच चुका है। ओली पोप 20* (42 गेंद) और जो रूट 11* (27 गेंद) के स्कोर पर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड अब भी भारत के स्कोर से करीब 100 रन पीछे है।