.png)
टीआरपी की रेस में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने मारी बाजी! पीछे छूटे 'अनुपमा' और 'TMKOC'
टीवी सीरियल्स की 28वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है और इस बार काफी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जहां लगातार कई हफ्तों तक नंबर 1 पर बना रहा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अब पीछे हो गया है, वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने सबको चौंकाते हुए टॉप पोजिशन पर कब्जा कर लिया है।
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने शानदार 2.1 की टीआरपी के साथ पहला स्थान हासिल किया है। शो की दिलचस्प कहानी और नए ट्विस्ट ने दर्शकों को बांधे रखा है, जिसका असर सीधे रेटिंग पर दिखाई दे रहा है।
वहीं, रुपाली गांगुली स्टारर पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' को भी 2.1 की ही टीआरपी मिली है, लेकिन कुछ अंकों के अंतर से यह दूसरे नंबर पर खिसक गया। तमाम इमोशनल ड्रामा और ट्विस्ट के बावजूद यह शो अब पहले जैसी पकड़ नहीं बना पा रहा है।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', जो कई हफ्तों से नंबर 1 बना हुआ था, इस बार टॉप 3 से बाहर होता नजर आ रहा है।