
सीमा पर गरज रहा है भारत का जज़्बा: CDS जनरल चौहान बोले - ऑपरेशन सिंदूर जारी, सेना हर पल तैयार!"
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने देश की सुरक्षा के लिए एक क्रांतिकारी दृष्टिकोण सामने रखते हुए कहा है कि अब युद्ध सिर्फ मैदानों में नहीं लड़े जाएंगे, बल्कि दिमाग, डेटा और डिजिटली लड़ाई होगी। उन्होंने बताया कि हमें चाहिए एक नई नस्ल के योद्धा: टेक वॉरियर्स, इंफो वॉरियर्स और स्कॉलर वॉरियर्स।
क्या है ये तीन योद्धा?
Tech Warriors – जो AI, ड्रोन और साइबर डिफेंस से दुश्मन को धूल चटाएं।
Info Warriors – जो गलत जानकारी और दुष्प्रचार का करारा जवाब दें।
Scholar Warriors – जो रणनीति और युद्ध विज्ञान की गहरी समझ रखते हों।
जनरल चौहान ने यह भी कहा कि “आज काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक युद्ध घुलमिल चुके हैं, और हमारे सैनिकों को हर मोर्चे पर दक्ष होना पड़ेगा।” ऑपरेशन सिंदूर के बारे में उन्होंने दो टूक कहा – "ये ऑपरेशन अभी जारी है, और जब तक देश को ज़रूरत है, तब तक जारी रहेगा।"