.png)
आपका दिल कब धोखा देगा? ये संकेत कर रहे हैं चेतावनी!
" क्यों अब हर उम्र में बढ़ रहा है हार्ट अटैक का खतरा?
पहले हार्ट अटैक को बुजुर्गों की बीमारी माना जाता था, लेकिन अब 20 साल से कम उम्र के युवाओं तक को यह जानलेवा अटैक हो रहा है। स्कूल जाते बच्चे, जिम जाते युवक और ऑफिस में बैठे प्रोफेशनल – कोई भी सुरक्षित नहीं है।
⚠️ खतरे की घंटी क्यों बज रही है?
अनहेल्दी लाइफस्टाइल: खराब खानपान, धूम्रपान, शराब और तनाव।
बैठे रहने की आदत: फिजिकल एक्टिविटी की कमी।
गुप्त बीमारियां: जैसे डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर, जो बिना लक्षणों के बढ़ते हैं।
जेनेटिक फैक्टर: अगर परिवार में किसी को हार्ट डिजीज़ रही है तो खतरा और बढ़ जाता है।
अब सवाल यह है कि कैसे समय रहते पता चले कि हम खतरे में हैं या नहीं? ये रहे वो टेस्ट जो आपकी जान बचा सकते हैं:
ECG (Electrocardiogram)
दिल की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी की जांच करता है। कोई भी असामान्यता तुरंत पकड़ी जा सकती है।
Echocardiogram (ECHO)
यह अल्ट्रासाउंड की मदद से दिल की पंपिंग क्षमता और वाल्व्स की स्थिति दिखाता है।
TMT (Treadmill Test / Stress Test)
व्यायाम के दौरान दिल पर कितना तनाव आता है, यह टेस्ट उसकी जानकारी देता है।
Lipid Profile Test
कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स का स्तर बताता है, जो दिल की सेहत से जुड़ा है।
High-sensitivity CRP Test (hs-CRP)
शरीर में सूजन का स्तर दिखाता है, जो हार्ट डिजीज का संकेत हो सकता है।
CT Coronary Angiography
यह टेस्ट आपके दिल की धमनियों में ब्लॉकेज की स्थिति को बिना सर्जरी के दिखा सकता है।
Blood Sugar & HbA1c Test
डायबिटीज़ से दिल की बीमारियों का रिश्ता गहरा है, इसलिए ये टेस्ट भी जरूरी हैं।