न्यूयॉर्क में हर साल 14 अप्रैल को मनेगा डॉ. बीआर आंबेडकर दिवस, मेयर एरिक एडम्स ने किया एलान
न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने एलान किया कि 14 अप्रैल को डॉ. बीआर आंबेडकर दिवस मनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने इसकी सराहना की है।अब न्यूयॉर्क में भी हर साल 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर दिवस मनाया जाएगा। न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने इसकी घोषणा की। इसके तहत शहर के 8.5 मिलियन निवासी आंबेडकर दिवस को मनाएंगे। न्यूयॉर्क शहर के मेयर कार्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में डॉ. आंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी।