
बुध ग्रह से 12 साल बाद बन रहा भद्र राजयोग
---
भद्र राजयोग से चमकेगा नसीब! 12 साल बाद बुध ला रहे हैं सफलता और धनवर्षा, इन राशियों की किस्मत खुलने वाली है
वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की चाल समय-समय पर विशेष योगों का निर्माण करती है, जो मानव जीवन और विश्व स्तर पर प्रभाव डालते हैं। ऐसा ही एक शुभ संयोग सितंबर महीने में बनने जा रहा है, जब बुध ग्रह अपनी स्वराशि कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इस गोचर से भद्र महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा, जो कई राशियों के लिए भाग्य का दरवाजा खोल सकता है। यह संयोग पूरे 12 महीने बाद बन रहा है और इसका असर कई राशियों पर शुभ रहेगा। आइए जानते हैं उन खास राशियों के बारे में जिनके लिए यह राजयोग बना सकता है सफलता और समृद्धि का सुनहरा समय—
---
🦁 सिंह राशि (Leo)
बुध ग्रह सिंह राशि से दूसरे भाव में गोचर करेंगे, जिससे यह समय आपके लिए बेहद सकारात्मक रहेगा। आपके बोलचाल और विचारों में निखार आएगा, जिससे लोग प्रभावित होंगे। खासतौर पर मार्केटिंग, बैंकिंग, मीडिया और वाणी से जुड़े लोग शानदार प्रदर्शन करेंगे। अचानक धनलाभ की संभावनाएं बनेंगी और पुराने निवेश या अज्ञात स्रोतों से भी फायदा हो सकता है। आपकी बुद्धिमत्ता और योजनाएं शत्रुओं पर भारी पड़ेंगी, साथ ही आर्थिक स्थिति में मजबूत सुधार देखने को मिलेगा।
---
🏹 धनु राशि (Sagittarius)
बुध का गोचर धनु राशि के दशम भाव यानी कार्यक्षेत्र में होगा, जिससे आपकी नौकरी और व्यापार में जबरदस्त तरक्की हो सकती है। इस समय आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रहेंगे और करियर में नई ऊंचाइयों को छुएंगे। कारोबारी वर्ग को नए ऑर्डर और मुनाफे के अवसर मिल सकते हैं। विशेष लाभ उन लोगों को होगा जो मीडिया, शिक्षा, गणित, बैंकिंग या शेयर बाजार से जुड़े हैं। ऑफिस में सीनियर्स और जूनियर्स दोनों का सहयोग मिलने की संभावना है।
---
👯♂️ मिथुन राशि (Gemini)
बुध ग्रह मिथुन राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे, जिससे आपके भौतिक सुखों में बढ़ोतरी होगी। नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन सकते हैं, साथ ही पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की संभावना है। आपकी रुकी हुई योजनाएं अब पूरी होंगी और माता से संबंधों में मधुरता आएगी। माता के सहयोग से आर्थिक लाभ भी हो सकता है। व्यापार में पुरानी डील या ऋण वापसी के योग हैं, साथ ही सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है।