.png)
संजय दत्त को ‘सन ऑफ सरदार 2’ में न होने का अफसोस, सोशल मीडिया पर जाहिर की दिल की बात
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को लेकर अजय देवगन को सोशल मीडिया पर उनके फैंस और साथी कलाकारों से खूब बधाइयाँ मिल रही हैं।
इसी कड़ी में अभिनेता संजय दत्त ने भी अजय देवगन को फिल्म के लिए बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा,
"‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए बधाई राजू। अगर हम इसे एक साथ करते तो और भी मजा आता।”
उनकी इस पोस्ट से साफ झलकता है कि संजय दत्त को इस फिल्म का हिस्सा न बन पाने का अफसोस है।
फैन्स की प्रतिक्रियाएं
संजय दत्त की इस पोस्ट पर फैंस ने भी खूब प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “बाबा, तीसरे पार्ट में आपको ही होना चाहिए।”
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “इसमें बाबा को जरूर होना चाहिए था, मैं आपको बहुत पसंद करता हूं।” वहीं किसी ने लिखा, “अब आप खलनायक वाले रोल में धमाका करो।”
पहले भाग में साथ नजर आए थे अजय-संजय
गौरतलब है कि साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में संजय दत्त और अजय देवगन एक-दूसरे के विरोधी किरदार में नजर आए थे। फिल्म में संजय दत्त की बहन बनी सोनाक्षी सिन्हा को अजय देवगन से प्यार हो जाता है, लेकिन दोनों परिवारों के बीच पुराने झगड़े की वजह से संघर्ष खड़ा हो जाता है। फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और यह एक एंटरटेनिंग फैमिली ड्रामा साबित हुई थी।
'सन ऑफ सरदार 2' में नए कलाकारों की एंट्री
‘सन ऑफ सरदार 2’ में इस बार संजय दत्त की जगह अभिनेता रवि किशन नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसे अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन. आर. पचिसिया और प्रवीन टालरेजा ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, कुबरा सैत, दीपक डोबरियाल, रवि किशन और विंदु दारा सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
बदली गई रिलीज डेट
पहले तय शेड्यूल के मुताबिक यह फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। माना जा रहा है कि हालिया हिट फिल्म ‘सैयारा’ की सफलता के बाद मेकर्स ने रिलीज डेट में बदलाव किया है ताकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को और बेहतर रिस्पॉन्स मिल सके।