News Image

राजस्थान में झुलसाने वाली भीषण गर्मी का असर, पारा 45 डिग्री पार, लू की चेतावनी

अगले पांच दिन पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों और पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी, जयपुर एवं भरतपुर संभाग क्षेत्रों में लू चलने की प्रबल संभावना है।

 


राजस्थान समेत समूचे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप लगतार बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार से पांच दिन में प्रदेश में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। राज्य के कई हिस्सों में गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जबकि पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में भीषण लू के आसार बने हुए हैं।