
जूली गंगाजल विवाद: दलितों के अपमान पर हमलावर हुए खरगे, बोले- प्रधानमंत्री को पूरे देश से मांगनी चाहिए माफी
कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो मल्लिकार्जुन खरगे ने अलवर में हुए गंगाजल विवाद को लेकर फिर बयान जारी किया है। उन्होंने मंदिर में गंगाजल छिड़कने से पैदा हुए विवाद और नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा टीकाराम जूली के समर्थन में फिर से एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा के संकीर्ण मानसिकता की सोच वाले नेताओं की मानसिक स्थिति को उजागर किया है। खरगे बोले संविधान में दलितों की सुरक्षा के लिए अनेक आर्टिकल हैं। कई कानून बनाए गए, लेकिन उनका पालन नहीं हो रहा। पालन तो दूर की बात बल्कि दलितों का तिरस्कार किया जा रहा है।यहां तक कि जब राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली राम मंदिर में जाते हैं तो वह स्थान गंगाजल भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को उजागर करने वाले नेता धो देते हैं। खरगे ने कहा कि टीकाराम जूली खुद एक दलित हैं और इसीलिए उनका अपमान किया गया। संकीर्ण सोच वाले भाजपा नेताओं ने जूली के साथ जो किया वह किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए। जूली का प्रकरण पूरी राजनीति और विशेषतया भाजपा के मुंह पर कालिख पोतने जैसा कर्म है और इसकी सभी को कड़ी भर्त्सना करनी चाहिए। ऐसे सवर्ण नेताओं का तिरस्कार करें, उनके लिए समाज में कोई स्थान नहीं है। उनकी कड़ी आलोचना होना ही चाहिए।