.png)
संसद सत्र हंगामेदार, विपक्ष के सवालों के बीच एयर इंडिया हादसे पर सरकार ने दी सफाई
नई दिल्ली – संसद के मानसून सत्र की शुरुआत भारी हंगामे के बीच हुई। विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, चीन के साथ सीमा स्थिति, मतदाता सूची पुनरीक्षण, और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता बयान जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की।
राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने एयर इंडिया हादसे पर कहा, “हम सच्चाई के साथ खड़े हैं। जांच अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार की जा रही है और भारत पहली बार ब्लैक बॉक्स की जांच खुद कर रहा है।”
राज्यसभा में पांच नए सदस्यों ने शपथ ली। सदन ने दिवंगत पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि भी दी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार से ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर जवाब मांगा, जबकि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने विपक्ष की आवाज दबाए जाने का आरोप लगाया।
सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है, लेकिन विपक्षी हंगामा सदन का समय बर्बाद कर रहा है।