
आर्य समाज केसरगंज अजमेर में साप्ताहिक सत्संग धार्मिक परीक्षाएं संपन्न
आर्य समाज केसरगंंज अजमेर के साप्ताहिक सत्संग में मोहन चंद्र व जागेश्वर प्रसाद निर्मल के पौरोहित्य तथा डॉ
आराधना आर्य,लालचंद आर्य, रवेंद्र शर्मा सपत्नीक , नवीन कुमार शर्मा, चेतन मंगलानी, सीताराम, आदि के यजमानत्व में यज्ञ आहुतियों के साथ प्रारंभ हुआ यज्ञ के पश्चात ईश वंदना लालचंद आर्य, ईश भक्ति पूर्ण भजन हेमलता वर्मा ,सत्यार्थ प्रकाश कथा मोहन चंद तथा जागेश्वर प्रसाद निर्मल के प्रवचन हुए साप्ताहिक सत्संग का संचालन संयुक्त मंत्री डॉ आराधना आर्य ने किया इसके पश्चात कर्मवीर पंडित जियालाल जयंती के उपलक्ष्य में शहर के 20 शिक्षण संस्थानों के कनिष्ठ वर्ग कक्षा 3 से 5 , मध्यम वर्ग कक्षा 6 से 8व वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 के 303 छात्र छात्राओं ने भाग लिया इसमें प्रत्येक वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को 10 अगस्त को वेद सप्ताह प्रचार के सप्ताह समापन समारोह के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे सभी परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे साथ ही इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले विभिन्न शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधानों को भी सम्मानित किया जाएगा
धर्म परीक्षाओं के संयोजक नवीन कुमार शर्मा व चिरंजीलाल शर्मा ने बताया कि धर्म परीक्षाओं का आयोजन चंद राम आर्य वरिष्ठ उप प्रधान, सोमरत्न आर्य ,उप प्रधान सत्यपाल पिलानिया के निर्देशन में आयोजित हुआ
परीक्षाओं के सफल संचालन में डी ए वी उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य भानुमति राठौर डॉक्टर आराधना आर्य, डॉ राधेश्याम शास्त्री, किशन सिंह गहलोत, आशीष कटारिया ,पुष्पा पंवार, चेतन मंगलानी, पुष्पा छतवानी, विजयलक्ष्मी शर्मा लक्ष्मण सिंह वर्मा, हेमलता वर्मा, प्रवीण शर्मा, रवेंद्र शर्मा, डॉक्टर रचना आर्य,अर्चना आर्य, सीमा शर्मा सूरत सिंह आदि का विशेष सराहनीय योगदान रहा परीक्षाओं के समापन पर सभी विद्यालयों के संभागी विद्यार्थियों तथा संस्था प्रधानों व विद्यार्थियों के साथ आए अध्यापक अध्यापिकाओं तथा इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों का आभार उपप्रधान सोमरत्न ने किया