News Image

निशांत देव का पंच - अमेरिका में गूंजी भारत की ताकत!

 


भारत के युवा मुक्केबाज निशांत देव ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब जज़्बा और मेहनत साथ हो, तो कोई भी मुकाम दूर नहीं। फ्रिस्को (अमेरिका) की रिंग में उन्होंने अमेरिकी बॉक्सर लाकुआन इवांस को सुपर वेल्टरवेट मुकाबले के छठे दौर में तकनीकी नॉकआउट से हरा दिया। 24 वर्षीय निशांत की यह लगातार तीसरी पेशेवर जीत है। हर पंच के साथ उन्होंने ये साबित कर दिया कि भारतीय मुक्केबाज़ी का भविष्य दमदार हाथों में है। उनका ये प्रदर्शन ना सिर्फ खेलप्रेमियों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी।