.png)
भूकंप के दोहरे झटकों से दहला रूस का तटीय इलाका, सुनामी का खतरा मंडराया
शनिवार देर रात रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप में धरती दो बार जोर से हिली। पहले भूकंप की तीव्रता 6.7 थी और इससे पहले लोग पूरी तरह संभल पाते, एक और भी अधिक शक्तिशाली भूकंप—7.4 तीव्रता का—उसी इलाके में आ गया। भूकंप का केंद्र समुद्र में, पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की से 144 किलोमीटर दूर और 20 किलोमीटर की गहराई में था।
तुरंत बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने क्षेत्र में सुनामी की आशंका जताते हुए चेतावनी जारी कर दी। हालांकि अभी तक किसी तरह के बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी स्थानीय प्रशासन ने तटीय गांवों और शहरों के लोगों से ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने की अपील की है। आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया है और हर गतिविधि पर करीबी निगरानी रखी जा रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि समुद्र में इतनी तीव्रता वाले भूकंप के बाद सुनामी आना असामान्य नहीं होता। ऐसे में अगले कुछ घंटे बेहद अहम हैं।