हरियालो राजस्थान अभियान में सैकड़ों पौधे रोपे
हर पौधा बना मातृभूमि और मातृत्व के प्रति सम्मान का प्रतीक, हर भागीदार बना हरियाली के यज्ञ का यजमान- श्री संजय शर्मा
मां के सम्मान में हो रोपा हर पौधा एक संकल्प -विधायक भदेल
वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, विधायक भदेल सहित सैकड़ों ने रिमझिम फुहारों के बीच किया वृक्षारोपण
राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी हरियालो राजस्थान - एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को मातृत्व और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल के नेतृत्व में, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आदर्श नगर नेक्सा शोरूम के पीछे स्थित मातृवन उद्यान में किया गया।
वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा ने कहा कि इस अभियान में विधायक अनिता भदेल की भूमिका अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार विगत वर्ष में राज्य में 7 करोड़ 35 लाख की संख्या में पौधारोपण हो चुका है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस वर्ष भी लक्ष्य से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आरंभ किया गया एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ भावनात्मक जुड़ाव और जिम्मेदारी का प्रतीक है। जब कोई व्यक्ति अपनी माँ की स्मृति में पौधा लगाता है तो वह उसके संरक्षण के प्रति भी संवेदनशील रहता है। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में आमजन द्वारा में रोपित 6 करोड़ पौधों की जानकारी भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है। ये जन सहभागिता का अद्भुत उदाहरण है।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से प्रकृति का संतुलन बिगड़ चुका है। इसके दुष्परिणाम अत्यधिक गर्मी, सूखा, वर्षा में असंतुलन के रूप में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है जिससे आने वाली पीढ़ियों को हरित और सुरक्षित भविष्य दिया जा सकता है।
विधायक भदेल ने कहा कि रिमझिम वर्षा की फुहारों के बीच आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में सैकड़ों नागरिकों ने भाग लेकर सहभागिता निभाई। वर्षा को इंद्र देवता का आशीर्वाद मानते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री ने पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम के तहत 500 पौधे जिसमें नीम, पीपल और बरगद जैसे छायादार व पर्यावरण अनुकूल पौधों का रोपण किया गया। उक्त सभी पौधे करीब 15 फुट लम्बे लगाये गये ताकि शीघ्र इनकी वृद्वि हो सके। उन्होंने कहा कि मातृवन में पूर्व में 2200 पौधे लगाए जा चुके हैं। उद्यान आने वाले समय में हरियाली का प्रतीक स्थल बनेगा।
विधायक भदेल ने कहा कि मातृवन परिसर की परिधि में तारबंदी कर वन भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। उन्होंने मंत्री श्री शर्मा से समीपवर्ती ऐतिहासिक बावड़ी को अतिक्रमण मुक्त कराने और संरक्षण के लिए आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया। साथ ही विभाग द्वारा मातृवन क्षेत्र में वैलीज़ को आपस में जोड़ने और पर्यटकों के लिए प्राकृतिक सफारी का निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने का अनुरोध किया । इससे क्षेत्र पर्यावरणीय जागरूकता का केंद्र बनेगा एवं पर्यावरण पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मातृवन की पहाड़ी पर स्थित माताजी मंदिर में दर्शन कर पूरे अभियान का आशीर्वाद भी लिया गया।
इस अवसर पर मुख्य वंश संरक्षक श्रीमती ख्याति माथुर, उप वन संरक्षक श्री वीरेंद्र सिंह जोहरा , सीएफ विवाह चौधरी रेंजर टीकम मीना, नगर निगम, उपायुक्त कीर्ति कुमावत, तिलक रावत, शहर अध्यक्ष श्री रमेश सोनी, जिला महामंत्री राजेश घाटे, कथावाचक श्री वीरभद्र महाराज, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र सिंह जादोन, आदर्श मण्डल अध्यक्ष श्री हितेश ढाबरिया, क्षेत्रीय पार्षद श्री देवेन्द्र सिंह शेखावत, झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष श्री रजनीश चौहान, आर्य मण्डल पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन लालवानी, योगेन्द्र सिंह गोयला, अरविंद, कुलदीप सिंह, आदर्श नगर मॉर्निंग गु्रप के सदस्य, आदर्श सिंधी पंचायत के सदस्य सहित उद्योगपति राजेश शर्मा, जयसिंह रावत, हनुमान सिंह राठौड, मोहन सिंह रावत, रोहित गुर्जर, रामगंज व्यापारिक संगठन, ग्रीन आर्मी, सहित भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण विधानसभा मण्डल कार्यकारणी, शक्ति केन्द्र संयोजक मौजूद थे।