.png)
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल का बयान: जाति के आधार पर प्रदेश की मांग अनुचित, विकास पर हो चर्चा
जोधपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर दौरे के दौरान भील प्रदेश और मरु प्रदेश की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जाति या धर्म के आधार पर नए प्रदेश की मांग करना अनुचित है। बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत की भील प्रदेश संबंधी मांग को खारिज करते हुए पटेल ने कहा कि राज्य के सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
मंत्री पटेल ने मरु प्रदेश की मांग को लेकर कहा कि यह विशुद्ध रूप से एक भौगोलिक क्षेत्र की बात है, न कि जातीय या धार्मिक आधार की। उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र को पहले मरु प्रदेश कहा जाता था, वह अब पूरी तरह रेगिस्तान नहीं रहा। सिंचाई, जल प्रबंधन, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के विस्तार से यह इलाका काफी विकसित हो चुका है। ऐसे में मरु प्रदेश की मांग को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नए नजरिए से देखा जाना चाहिए।
पटेल ने स्पष्ट किया कि किसी नए प्रदेश की मांग पर निर्णय लेना राज्य सरकार का नहीं, बल्कि केंद्र सरकार का विषय है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह मांग अभी भी क्षेत्र के लोगों की भावना से जुड़ी हुई है।
प्रदेश में इस वर्ष अच्छी बारिश को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना की। पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गिरिराज महाराज से वर्षा के लिए की गई प्रार्थना अब फलित होती नजर आ रही है, और प्रदेश के अधिकांश बांध भरने की स्थिति में हैं।
अंत में, उन्होंने जोधपुर एम्स में आयोजित एक सेमिनार की जानकारी भी दी, जिसमें डॉक्टर और मरीजों के बीच रिश्तों को मजबूत बनाने पर चर्चा की जा रही है।