News Image

पुरी, ओडिशा: 15 वर्षीय लड़की को जिंदा जलाया, हालत गंभीर; एम्स में भर्ती, जांच जारी

 

ओडिशा के पुरी जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को आग के हवाले कर दिया। यह दर्दनाक वारदात बलंगा थाना क्षेत्र के बयाबार गांव में शनिवार सुबह लगभग 9 बजे हुई।

पुलिस के अनुसार, जब लड़की अपनी सहेली के घर जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसे रोका, जबरन भार्गवी नदी के किनारे ले गए और उस पर पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाकर लड़की को नजदीकी पिपिली अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर रेफर किया गया। लड़की का 70% शरीर झुलस चुका है और उसका इलाज जारी है।

उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सरकार लड़की के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी। साथ ही दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए गए हैं। फिलहाल फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इस हृदयविदारक घटना के बाद विपक्षी पार्टियों—बीजद और कांग्रेस—के प्रतिनिधिमंडल ने एम्स पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।