News Image

समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रूकमणी वृद्धाश्रम, त्रिनेत्र बालगृह तथा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं।

 

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव समीक्षा गौतम ने एक्शन प्लान के तहत आज दिनांक 18.07.2025 को रूकमणी वृद्धाश्रम, त्रिनेत्र बालगृह तथा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान रुक्मणी वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को डाइट चार्ट के अनुसार भोजन की उपलब्धता, वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच, उन्हें उपलब्ध दवाइयो एवं चिकित्सकीय सुविधाओं, वृद्धजनों की उचित देखरेख आदि के संबंध में जांच की गई, निरीक्षण के दौरान तीन पुरुष एवं छः महिला सहित कुल 9 वृद्धजन उपस्थित पाएं गए। वृद्धजनों से वार्ता करने पर वृद्धजनों द्वारा वृद्धाश्रम प्रबंधन द्वारा उन्हें उपलब्ध भोजन, पेयजल, दैनिक उपयोग की वस्तुओं के संबंध में संतोष व्यक्त किया गया। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा वृद्धाश्रम के स्टाफ को इसी तरह वृद्धजनों की अच्छी तरह देखभाल करने एवं उनकी जरूरत के अनुसार उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

त्रिनेत्र बालगृह में संचालक हरीश उपाध्याय एवं 17 बालकों में से 3 बालक उपस्थित मिले, शेष 14 बालकों का अध्ययन हेतु विद्यालय जाया जाना जाहिर किया गया। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बालगृह के संचालक से बालगृह की साफ-सफाई, बच्चों को प्रदान भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधाओं एवं उनके कौशल विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों, कम्प्यूटर संबंधी ज्ञान आदि के बारे में जानकारी ली गई, बालकों को प्रदान मूलभूत सुविधाएं संतोषजनक पाई गई, परन्तु बालगृह में साफ-सफाई का अभाव पाएं जाने पर सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बालगृह संचालक को बालगृह में नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने हेतु निर्देशित किया गया। 

इसी प्रकार राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के निरीक्षण में 14 बाल अपचारी उपस्थित मिले। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बाल अपचारियों के अध्ययन, उनको मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं, शौचालय एवं स्नानघर की साफ-सफाई आदि के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने रसोईघर सहित लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बाल अपचारियों को अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिये अपराधों से दूर रहने के लिये प्रेरित किया गया। राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के काउंसलर गिर्राज प्रसाद शर्मा को बाल अपचारियों के सुधार हेतु कार्य करने एवं उनके स्किल डवलपमेन्ट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अंकिता सिंघल, न्यायमित्र तपेश जैन एवं नन्दकिशोर बैरवा उपस्थित रहें।