
ताज़ा खबर - बड़ा हादसा टला
रेलवे क्रॉसिंग तोपदड़ा, अजमेर:
नूर पेंटर की दुकान के बाहर टाटा पावर की डी.पी. (Distribution Panel) में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद अजमेर सेफ़्टी सर्विसेज़ के स्टाफ़ ने सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर तुरंत काबू पा लिया।
यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती, तो यह हादसा बड़े नुक़सान में बदल सकता था। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, परन्तु डी.पी. में वायरिंग और केबलिंग को नुकसान पहुँचा है।
स्थानीय लोगों ने अजमेर सेफ़्टी सर्विसेज़ के स्टाफ़ की तत्परता और सेवा भावना की सराहना की।