News Image

सावन में छा जाएं इन  एक्ट्रेसेज़ के साड़ी लुक्स से – अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स

 

सावन का महीना है और ऐसे में ट्रेडिशनल आउटफिट्स का क्रेज भी चरम पर होता है। अगर आप इस बार कुछ खास और क्लासी पहनने की सोच रही हैं, तो साड़ी से बेहतर कुछ नहीं! यहां हम आपको दिखा रहे हैं बॉलीवुड की 5 एक्ट्रेसेज़ के वो शानदार साड़ी लुक्स, जो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं – साथ में आपको मिलेंगे स्टाइलिंग टिप्स, ताकि आप भी इनसे इंस्पायर होकर अपना लुक बना सकें।

1. सोनम कपूर – रॉयल घरचोला साड़ी

सोनम कपूर का ट्रेडिशनल गुजराती घरचोला साड़ी लुक त्योहारों के लिए परफेक्ट है। इसे सीधे पल्लू में स्टाइल करें, बालों में गजरा लगाएं और ज्वेलरी को मिनिमल रखें – साड़ी खुद ही स्टेटमेंट बन जाती है।

2. माधुरी दीक्षित – बनारसी ग्रेस

माधुरी की सिल्क बनारसी साड़ी को आप सावन के किसी खास मौके पर पहन सकती हैं। मैचिंग ब्लाउज, माथे पर बिंदी, हरे चूड़ी और स्लीक हेयर स्टाइल – ये सब मिलकर आपका लुक एलीगेंट बना देंगे।

3. जान्हवी कपूर – फ्रेस्टीव ग्रीन बांधनी

जान्हवी की ग्रीन बांधनी साड़ी खासतौर पर सावन के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे स्लीवलेस ब्लाउज और स्टेटमेंट चोकर के साथ पहनें। बालों को चोटी में स्टाइल करें और हो गया आपका मॉडर्न ट्रेडिशनल लुक तैयार।

4. कीर्ति सुरेश – रेड ट्रेडिशनल एलिगेंस

लाल साड़ी और सावन – ये कॉम्बिनेशन हर मौके पर खास बनता है। कीर्ति सुरेश की तरह आप हाफ टाई हेयरस्टाइल अपनाएं और लुक को कंप्लीट करने के लिए हरे रंग की चूड़ियां पहनें।

5. कियारा आडवाणी – नेट साड़ी के साथ ग्लैम टच

अगर आप कुछ हटके और ग्लैमरस ट्राय करना चाहती हैं, तो कियारा की तरह नेट साड़ी चुनें। स्लीवलेस ब्लाउज, स्लीक बन और मिनिमल मेकअप के साथ आप दिखेंगी बिल्कुल रेड कार्पेट रेडी।