.png)
29 अगस्त तक एशियाई खेलों 2026 के लिए चयन योजना तैयार करें: खेल सचिव
नई दिल्ली: खेल सचिव हरि रंजन राव ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSFs) को निर्देश दिया कि वे 2026 में जापान के आइची-नागोया में होने वाले एशियाई खेलों के लिए 29 अगस्त तक चयन योजना को अंतिम रूप दे दें। उन्होंने कहा कि यह तिथि प्रतीकात्मक रूप से भी अहम है क्योंकि यह राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती है।
राव ने कहा, “अगर हम 29 अगस्त तक चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देते हैं, तो हमारे पास एशियाई खेलों की तैयारी के लिए पूरा एक साल होगा।” यह बयान उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित 'खेलो भारत कॉन्क्लेव' के दौरान दिया, जिसमें खेल मंत्री मनसुख मांडविया, IOA के प्रतिनिधि, कॉरपोरेट घरानों के प्रतिनिधि और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी उपस्थित थे।
एशियाई खेल 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2026 के बीच आयोजित होंगे। भारत का लक्ष्य हांगझोउ 2023 में जीते गए 28 स्वर्ण और कुल 106 पदकों से बेहतर प्रदर्शन करना है।
खेल मंत्रालय पहले ही चयन प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने के लिए दिशानिर्देश जारी कर चुका है, जिनमें वेबसाइट पर चयन नीति अपलोड करना, ट्रायल की वीडियोग्राफी करना और अंतिम चयन नीति में प्रतियोगिता से कम से कम तीन महीने पहले ही बदलाव की अनुमति देना शामिल है।