.png)
डोनाल्ड ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल पर लगाए गंभीर आरोप, मुकदमे की दी धमकी
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल, न्यूज कॉर्प और मीडिया टायकून रुपर्ट मर्डोक पर फर्जी रिपोर्टिंग का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। दरअसल, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने हाल ही में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें ट्रंप के कथित तौर पर जेफ्री एपस्टीन को लिखे गए एक पत्र का हवाला दिया गया है।
जेफ्री एपस्टीन, जो यौन तस्करी के गंभीर मामलों में आरोपी था, 2019 में जेल में मृत पाया गया था। रिपोर्ट में प्रकाशित पत्र 2003 का बताया गया है और इसमें आपत्तिजनक सामग्री तथा नग्न महिला की तस्वीर होने का दावा किया गया है। ट्रंप ने इस पत्र को पूरी तरह फर्जी करार दिया है और कहा है कि “मैंने अपने जीवन में कभी कोई चित्र नहीं बनाया, यह मेरी भाषा ही नहीं है।”
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा कि यदि यह रिपोर्ट हटाई नहीं गई, तो वॉल स्ट्रीट जर्नल, न्यूज कॉर्प और मर्डोक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। ट्रंप के अनुसार, “मीडिया को अब सच्चाई दिखाना सीखना होगा। वे झूठे स्रोतों पर निर्भर नहीं रह सकते।”
ट्रंप ने दावा किया कि संपादक एम्मा टकर को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया गया था कि पत्र फर्जी है, लेकिन उन्होंने रिपोर्ट प्रकाशित करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि “वॉल स्ट्रीट जर्नल अब बेहूदा हो गया है और इसके लेख महज़ प्रचार हैं।”