News Image

सिंधी भजन पूजन और पजड़ो की शानदार प्रस्तुति से पूज्य झूलेलाल चालीहो उत्सव का धार्मिक शुभारंभ



सिंधी समाज के आराध्य देव पूज्य झूलेलाल चालीहो महोत्सव बड़े ही धूमधाम से 16 जुलाई 2025 को प्रेम प्रकाश आश्रम में शुभारंभ किया गया

महाजोत का प्रवजलन प्रेम प्रकाश आश्रम के मुख्य ट्रस्टी दादा नारायण दास और आदर्श सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष श्री गुरबख्श मीरानी द्वारा पुज्य झूलेलाल साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया

आदर्श सिंधी पंचायत द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह चालीहो महोत्सव लगातार 40 दिन तक 25 अगस्त 2025 तक मनाया जाएगा

आदर्श सिंधी पंचायत की महिला मंडली श्रीमती रीता रतनानी,श्रीमती कमला टहल्याणी,रमा भभानी, कल्पना साधवानी,सुमन
भ॔भानी,निर्मला ईसरानी, निर्मला रामलखयानी,
सोना साजवानी,एकता गांधी, हेमलता नाथनी,हेमा शामनानी,द्वारा शानदार पंजड़ों की प्रस्तुति दी गई

पंचायत के महासचिव श्री लालभाई नाथानी ने बताया कि प्रत्येक दिन महिलाओं और पुरुषों द्वारा छेज लगाकर भजनो की प्रस्तुति दी जाती है

सचिव महेश ईसरानी ने बताया की प्रत्येक दिन पंचायत के अलग-अलग परिवारों द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी आश्रम प्रांगण में की जाती है

पूजन में श्री गोपाल साधवानी, श्री तीर्थ मुल्जानी,श्री देवानंद नाथानी, श्री कमल हिंगोरानी श्री किशोर जेठरा,श्री गोविंद रजवानी, श्री महेश हरवानी सहित पंचायत के सभी सदस्य उपस्थित थे