News Image

रा.बा.उ.मा. विद्यालय अलीपुरा में हरियाली अमृत महोत्सव के तहत 51 पौधे लगाए, सरक्षंण का लिया संकल्प



 - हरियाली अमृत महोत्सव के तहत आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अलीपुरा पीसांगन अजमेर में सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
यह जानकारी देते हुए अमित सिंह धानका ने बताया कि विद्यालय परिसर में कुल 51 चौधे लगाए गए। कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य श्रीमती कुसुमलता मीना ने बताया कि पौद्यारोपण कार्यक्रम का आयोजन ना सिर्फ वर्तमान पीढ़ी के जीवन को बनाए रखने के लिए बल्कि आने वाले और पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पेड़ों के महत्व के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए हरियाली अमृत महोत्सव आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में ग्रामवासी, विद्यार्थी और शिक्षक बड़ी सख्या में शामिल हुए। शिक्षक गोविन्दराम, मो. यूनुस खान, प्रदीप सिंह पंवार, शिक्षिका नाजिमा परवीन, सैयदा जैबा नाहिद, सीमा बरगेर, राजिया बानो सहित सभी ने मिलकर पौधा रोपण किया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। ग्रामीणो और छात्राओं की सक्रिया भागीदारी से कार्यक्रम सफल रहा।