.png)
भगवान शिव की पूजा में किन चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए?
भगवान शिव को प्रसन्न करना सरल माना जाता है, लेकिन पूजा के कुछ नियमों का पालन करना ज़रूरी है। नीचे दी गई चीज़ें भूलकर भी शिवलिंग पर अर्पित न करें:
तुलसी के पत्ते
तुलसी को अधिकतर देवताओं की पूजा में प्रयोग किया जाता है, लेकिन शिव पूजा में वर्जित है। पौराणिक कथा के अनुसार तुलसी ने भगवान शिव को श्राप दिया था।
केतकी का फूल
एक बार केतकी के फूल ने ब्रह्मा जी के साथ मिलकर भगवान शिव से झूठ बोला था। तब शिवजी ने इसे अपनी पूजा में निषिद्ध कर दिया।
कुमकुम, सिंदूर और रोली
ये स्त्री तत्व की प्रतीक वस्तुएं हैं। शिवलिंग पुरुष तत्व का प्रतीक है, इसलिए इनका प्रयोग वर्जित है।
नारियल पानी
शिवलिंग पर नारियल पानी नहीं चढ़ाया जाता। इसके बजाय शुद्ध जल, दूध या बेलपत्र अर्पित करें।
टूटे हुए चावल
यह अशुद्ध माने जाते हैं और शिव पूजा में चढ़ाना वर्जित है।