News Image

हर्षोल्लास से मनाई बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंतीः- भदेल

 

अजमेर | आज दिनांक 14 अप्रैल को भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती अजमेर शहर में बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर अजमेर दक्षिण क्षेत्र की  विधायक श्रीमती अनिता भदेल द्वारा अजमेर बस स्टैंड स्थित अम्बेडकर सर्किल पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

इस दौरान उपस्थित विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं दलों को संबोधित करते हुए विधायक भदेल ने डॉ. अंबेडकर जी के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि "डा. भीमराव अंबेडकर न केवल संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि एक समाज सुधारक, शिक्षाविद् और महान विचारक भी थे। उन्होंने जीवन भर समानता, सामाजिक न्याय और शिक्षा के अधिकार के लिए संघर्ष किया। आज का दिन हमें उनके आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात करने का प्रेरणादायक अवसर देता है।"

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने और समाज में समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया।