हजारो श्रदालुओ ने लगाई पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी
पूर्णिमा महास्नान के साथ वैशाख पंचतीर्थ स्नान का हुआ समापन•••••••
हजारो श्रदालुओ ने लगाई पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी•••••••
पुष्कर•••••पुष्कर के पवित्र सरोवर में आज हजारो श्रदालुओ ने वैशाख माह की पावन बुद्ध व पीपल पूर्णिमा महास्नान कर धर्मलाभ प्राप्त किया ।पुर्णिमा महास्नान के साथ ही एक माह से चल रहे वैशाख स्नान और पंचतीर्थ महास्नान का समापन हो गया ।पूर्णिमा महास्नान के लिये अलसुबह से ही पुष्कर सरोवर के मुख्य गऊ घाट सहित अन्य घाटो पर श्रदालुओ का तांता लग गया । प्रतिवर्ष की भांति विशेष रूप से जिले के रावत समाज के लोगो मे वैशाख पूर्णिमा महास्नान के प्रति ज्यादा उत्साह देखा गया ।श्रदालुओ ने सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अपने अपने पूर्वजो के पिंडदान तर्पण किये ।दान पुण्य कर सरोवर की परिक्रमा लगाई ।बाद में जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन कर गायों को चारा खिलाया ।पंडित गोविंद पाराशर ने बताया कि
वैशाख माह की पूर्णिमा पर पुष्कर सरोवर में स्नान करने का विशेष धार्मिक महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन सरोवर में स्नान करने का कार्तिक माह की पूर्णिमा स्नान के बराबर पुण्य मिलता है।