स्कूल लेक्चरर्स एग्जाम-2022 शुरू

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन आज से शुरू हो गया है

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन आज से शुरू हो गया है। 26 विभिन्न विषयों के कुल 6000 पदों के लिए यह परीक्षा 21 अक्टूबर तक होगी। जिसके चलते आज अजमेर जिले में भी परिक्षा सैन्टरस् पर परिक्षार्थियों का तांता लगा रहा। बता दे आज ग्रुप-ए में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की जनरल अवेयरनेस और जनरल स्टडीज की परीक्षा आयोजित हुई। वहीं परीक्षा के लिए केंडिडेट्स को चेकिंग के बाद सैन्टर में प्रवेश दिया गया। 
1 स्कूल लेक्चरर्स एग्जाम-2022 शुरू
2 चेकिंग के बाद मिली परिक्षा केन्दो पर एन्ट्री
3  पहली पारी में हुआ GK का पेपर
4 6000 पदों के लिए यह परीक्षा 21 अक्टूबर तक होगी।