सैटेलाइट अस्पताल में मरीजों के लिए पीने के पानी की समस्या
भीषण गर्मी और लू के कारण अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ रही है अजमेर के सेटेलाइट अस्पताल में रोगी और स्टाफ के लिए पंखे और कूलर की व्यवस्था नहीं के बराबर है तो दूसरी ओर पीने के पानी के लिए लगाए गए वाटर कूलर में भी पानी कभी आता है कभी नहीं आता है दूसरी और रोगी और उनके परिजनों को पानी भी बाहर से खरीद कर पीना पड़ रहा है रोगी के साथ आए एक परिजन ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि अस्पताल में समस्त व्यवस्थाएं कराई जाए जिससे रोगी और उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी ना हो.