विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष और एबीवीपी ने कुलपति को दिया ज्ञापन

विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष और एबीवीपी ने कुलपति को दिया ज्ञापन

आज राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर के अध्यक्ष और एबीवीपी प्रांत सहसंयोजक एसएफएस दिनेश चौधरी के नेतृत्व में, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ला को त्रिसूत्रीय ज्ञापन दिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बता दे महाराणा प्रताप भवन पर एलएलबी तृतीय वर्ष के परिणाम को संशोधित करने को लेकर लगातार चौथे दिन भी धरना जारी है। इस मौके पर अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने मांग करते हुए कहा कि, एलएलबी तृतीय वर्ष का जो विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम जारी किया है वह न्याय संगत नहीं है, इसलिए कुलपति महोदय को ज्ञापन दिया था, परंतु इस पर जब तक कोई कार्यवाही ना हो, तब तक रिवेल की अंतिम तिथि 5 नवंबर से बढ़ाकर कम से कम 10 नवंबर की जाए और विश्वविद्यालय परिसर के एलएलएम में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए, साथ ही परीक्षा परिणाम की जांच कर विधार्थियो के हित मे शीघ्र निर्णय लिया जाना चाहिए।