दैत्य गुरु शुक्र 05 दिसंबर दिन सोमवार की शाम 05 बजकर 39 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश कर चुके है. इनके धनु राशि में पहुंचते ही लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण हुआ है. शुक्र का धनु राशि में गोचर होने से कई राशि के लोगों को प्रभावित करेंगे.
ग्रहों में शुक्र का उच्च स्थान है, यह स्त्री कारक ग्रह है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र जहां बैठते है, उस राशि के जातक का शारीर की संरचना तथा बौधिक स्तर पर काफी प्रभवित करते है. शुक्र दानव गुरु है, जो धनु राशि में विराजमान है. जिसका नेतृत्त्त देव गुरु बृहस्पति करते है. दोनों के मिलने से विशेष लाभ होगा.
शुक्र देव श्वेत वर्ण के है. सभी ग्रहों में सबसे सुन्दर भी है. यह एक महीना एक राशि में निवास करते है. बुध, शनि और केतु इनके मित्र है. इनका नीच राशि मीन होता है. पेशेवर जीवन, व्यक्तिगत जीवन, आर्थिक जीवन, स्वास्थ्य तथा शिक्षा आदि से जुड़े लोगों को धन के साथ-साथ नकारात्मक प्रभावों से दूर करता है. शुक्र कामुकता ग्रह इनका कुंडली में ठीक होना जरूरी होता है. खराब होने से सेक्स जीवन तथा प्राइवेट पार्ट से दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं. शुक्र का धनु राशि में गोचर करने से चन्द्र राशि के बारह राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.
मेष :
इस घर में नौ भाव में शुक्र विराजमान है. यह धर्म लंबी यात्रा का भाव है, इसलिए रिश्तों में आप नई तरह की ताजगी का अनुभव कर सकते हैं. कोई भी परियोजना में काम करेंगे. उसमे सफलता मिलेगी. इस दौरान धार्मिक क्रिया-कालापों में कुछ ज्यादा ही रहेगा. मानसिक शांति मिलेगी. पारिवारिक तनाव बनेगा.
वृषभ:
इस राशि में शुक्र आठवें भाव में शुक्र देव विराजमान है, जिसे ज्यादा रिश्तों में मजबूती आएगी. आपके पार्टनर के बीच रिश्ता पहले के मुकाबले ज्यादा रोमांटिक रहेगा. मन में डर बना रहेगा धन की कमी नहीं रहेगी. लेकिन मुत्रमार्ग में परेशानी बनेगा.
मिथुन:
इस राशि में शुक्र सातवे घर में विराजमान है, जिसे दूर का यात्रा बनेगा. जो लोग अविवाहित है. वह विवाह के योग बन रहा है. जो विदेशी व्यापार कर रहे है, उनके लिए उत्तम समय है. भाग्य साथ देगा. अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें.
कर्क:
इस राशि में शुक्र छठे भाव में विराजमान है. जिसे मेहनत के अनुसार फल में कमी रहेगी. कार्य में ध्यान रखे. शत्रु परेशान करने में लगे रहेंगे. फिर भी आपको सफलता मिलेगा. व्योपारी के लिए मध्य रहेगा. नये निवेश से बचे दाम्पत्य जीवन में परेशानी बनेगी. सेहत पर ध्यान दे.
सिंह:
पंचम भाव में विराजमान है. इस राशि वाले के लिए शुक्र प्रेम संबंध में हैं, वे अपने प्रिय के साथ सुखद पलों का आनंद उठाएंगे. जिससे कि उनके बीच घनिष्ठता बढ़ेगी. जो विवाहित जातक लंबे समय से संतान सुख प्राप्ति की योजना बना रहे थे, उन्हें इस अवधि में गर्भधारण का शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. साथ ही धन का भरपूर लाभ मिलेगा.
कन्या:
इस राशि में शुक्र चौथे भाव में विराजमान है. जिसे भूमि -भवन का लाभ मिलेगा. विचार उच्च का रहेगा. कई तरह से आय के स्त्रोत बनेगे. व्यापारी के लिए नये निवेश से लाभ मिलेगा.अधिकारियों के साथ संबंध मधुर रहेगा. दाम्पत्य जीवन में समस्या बनेगी.
तुला:
इस राशि में शुक्र तीसरे भाव में विराजमान है. जिसे भाई तथा भौतिक सुख मिलेगा. छोटे भाई-बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. आप उनके साथ अचानक से किसी लघु यात्रा की योजना बना सकते हैं. उनके साथ सुखद पल बिता सकते हैं. आप निडर रहेंगे. सुख सुविधा पूरा मिलेगा.
वृश्चिक:
इस राशि वाले को शुक्र दूसरे भाव में विराजमान है. इस भाव से धन तथा विदेशी व्यापार भी देखा जाता है. इस लिए कार्य क्षेत्र में परेशानी बनेगी. नौकरी में स्थान का परिवर्तन होगा. विदेशी कंपनी तथा कार्य करने को मिल सकता है. विदेश जाने का अवसर मिलेगा. धन का प्राप्ति होगा. साथ में खर्चे बढ़ जायेगे. छोटी यात्रा बनेगा. स्वास्थ पर ध्यान दें.
धनु:
इस राशि में लगन में शुक्र विराजमान है, जिसे कार्य में पूरा सहयोग मिलेगा. आपका करियर पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिती ठीक रहेगा. मेहनत से ज्यादा परिणाम मिलेगा. विदेश यात्रा का योग बन सकता है. व्यापारी के लिए उत्तम समय है. नये निवेश से पूरा लाभ मिलेगा. दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.
मकर:
इस राशि में शुक्र बारह भाव में विराजमान है. इस राशि में शुक्र के गोचर होने से कई तरह के जीवन में खुशियां मिलेगा. आयात-निर्यात का व्यवसाय चला रहे हैं या बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम कर रहे हैं, उन्हें इस दौरान अपने करियर में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंग. आप व्यापार के लिए विदेश यात्रा करेंगे. प्रेम संबंध में थोड़ा तकलीफ बनेगा.
कुंभ:
इस राशि में शुक्र एकादश भाव गोचर करने से कई तरह से लाभ मिलेगा. मान सम्मान तथा पद प्रतिष्ठा में वृद्धि देखने को मिलेगा. रिश्तों में मजबूती आएगी. आपके पार्टनर के बीच रिश्ता पहले के मुकाबले ज्यादा रोमांटिक रहेगा. जो लोग डिजाइन या चलचित्र से संबंधित कार्य कर रहे है उनको लाभ होगा.
मीन: कार्य में पुरा सहयोग मिलेगा. आपका करियर पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिती ठीक रहेगा. मेहनत से ज्यादा परिणाम मिलेगा. विदेश यात्रा का योग बन सकता है. व्यापारी के लिए उतम समय है. नये निवेश से पूरा लाभ मिलेगा. दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा.