राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम 10 जून से
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम 10 जून से
अजमेर, । राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सोमवार 10 जून से बुधवार 12 जून तक किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती लता मनोज कुमार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के कार्यक्रम सोमवार 10 जून से आरम्भ होंगे। अधिकतर कार्यक्रम रिर्जव पुलिस लाईन में आयोजित होेंगे। सोमवार को प्रातः 8 बजे सफाई, रंगरोशन एवं पौधारोपण किया जाएगा। सायं 5 बजे खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मंगलवार को प्रातः 6 बजे पुलिस लाईन से रीजनल कॉलेज तक साईकिल रैली होगी। इस दिन प्रातः 10 बजे रक्तदान शिविर आयोजित होगा। सायं 5 बजे राईडर प्रदर्शनएवं बैण्ड वादन अजमेर शहर में तथा सायं 7 बजे बैण्ड प्रदर्शन आनासागर चौपाटी पर होगा।
उन्होंने बताया कि बुधवार 12 जून को प्रातः 6.45 बजे परेड, 7.10 बजे सेवा चिन्ह वितरण, 8 बजे उद्बोधन, 8.15 बजे प्रदर्शनी का आयोजन रिर्जव पुलिस लाईन में रखा गया है। सायं 6 बजे जवाहर रंगमंच में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।