भगवान श्री जगन्नाथ जी, बलभद्र जी व सुभद्रा जी के दर्शन करने से हो जाते है जीवन व मृत्यु के चक्र से मुक्त-पंडित व्यास

भगवान श्री जगन्नाथ जी, बलभद्र जी व सुभद्रा जी के दर्शन करने से हो जाते है जीवन व मृत्यु के चक्र से मुक्त-पंडित व्यास

भगवान श्री जगन्नाथ जी, बलभद्र जी व सुभद्रा जी के दर्शन करने से हो जाते है जीवन व मृत्यु के चक्र से मुक्त-पंडित व्यास
 
हे जगन्नाथ व सांवरे की महफिल के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

जनकपुरी में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव

अजमेर। भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव समिति ( श्री अग्रवाल पंचायत मारवाडी धड़ा जनकपुरी गंज ) के तत्वावधान में चल रहे भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथयात्रा महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को गंज जनकपुरी में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ महात्म्य ज्ञानार्जन कथा श्रवण व भजन सुन कर आनंदित हो गए। भगवान जगन्नाथ महात्म्य कथा का शुभारंभ अध्यक्ष संजय कंदोई व लक्ष्मी नारायण बीकानेरिया ने व्यास पीठ का पूजन कर किया। इसके बाद कथा वाचक हरीश चंद्र व्यास ने सैंकड़ो श्रद्धालुओं को कथा सुनाकर भाव विभोर कर दिया। हरीश चन्द्र व्यास जी ने अपनी अमृत वाणी में  रथ तू वामनम दृष्टवा पुनर्जन्म न विदयते पर प्रवचन देते हुए कहा, वैदिक शास्त्रों के अनुसार रथ यात्रा के दौरान रथ में सवार भगवान श्री जगन्नाथजी, बहन सुभद्रा जी व बलभद्र जी के दर्शन करने मात्र से ही हम जन्म व मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाते है। कथा के बाद भजन गायक कलाकारों के भजनों की स्वर लहरियों पर पांडाल में बैठे श्रद्धालु झूमते रहे। गायक कलाकार अरुण शर्मा व विजय सिंह ने कीर्तन की रात सांवरे की महफिल व हे जगन्नाथ के भजनों से श्रद्धालुओं को नृत्य करने व झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक कलाकारो ने एक से बढ़ एक भजन गाकर भक्ति रस की गंगा बहाई। अध्यक्ष व मेला संयोजक संजय कंदोई तथा उपाध्यक्ष एवं मेला संयोजक राकेश डीडवानिया ने बताया कि आज भगवान श्री जगन्नाथ जी का पूरी की तर्ज पर चित्रण दिखाया गया, जिसे देख कर श्रद्धालु चकित रह गए। आज अटका प्रसादी श्री अशोक गुजराती व दही भात की प्रसादी एडवोकेट श्री गणेशी लाल जी की ओर से श्रद्धालुओं को वितरित की गई। सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसादी का लाभ उठाया। श्रद्धालुओं को प्रतिदिन प्रसादी वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि रोजाना शाम 6 से 7 बजे तक कथा प्रतिदिन जारी रहेगी। कथा व भजन संध्या में समिति के गोविंद नारायण डाणी, विनोद डीडवानिया, आयुष कंदोई, अशोक गुजराती, हरीश बंसल, प्रहलाद गर्ग, सुनील गोयल, ज्योति स्वरूप रायपुरिया, संजय अग्रवाल व पवन बंसल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


जनकपुरी में आज संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या

जनकपुरी में मंगलवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन होगा। मेला संयोजक संजय कंदोई व राकेश डिडवानिया ने बताया कि ओम चौहान व साथियों की ओर से संगीतमय सुंदरकांड पाठ शाम 7 बजे से किया जाएगा। इसके बाद भजन संध्या में गायक कलाकार सुनील जोशी व ओम चौहान मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालूओ से महोत्सव में शामिल होकर धर्म लाभ कमाने का आह्वान किया।