पुलिसमित्र टीम की रेपिड रिस्पॉन्स यूनिट ने सांड के गले मे फंसा कूलर निकाला । 

पुलिसमित्र टीम की रेपिड रिस्पॉन्स यूनिट ने सांड के गले मे फंसा कूलर निकाला । 

पुलिसमित्र टीम की रेपिड रिस्पॉन्स यूनिट ने सांड के गले मे फंसा कूलर निकाला । 
पुलिसमित्र टीम की रेपिड रिस्पॉन्स यूनिट ने सांड के गले मे फंसा कूलर निकाला । 

पुलिसमित्र टीम की रेपिड रिस्पॉन्स यूनिट ने सांड के गले मे फंसा कूलर निकाला । 
सांड के बिफरने से मुख्य बाज़ार में फैली दहशत 

पुष्कर में आज सुबह मुख्य बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक सांड के गले मे कूलर फंस गया । जिससे सांड ने घबराकर बाजार में दौड़ लगा दी । 

दरअसल इन दिनों दीपावली की सफाइयां चल रही है लोग घरों का पुराना समान कूद करकट बाहर फेंक देते है और भोजन की तलाश में भटकते भूखे पशुओ के साथ कई बार ये बड़ी परेशानी का सबब बन जाते है । ऐसा ही वाकया आज सुबह हुआ जब अटमतेश्वर महादेव के बाहर एक सांड के गले मे कूलर फसने से उसने दौड़ लगा दी । अचानक हुए घटना से लोग सकते में आ गए और इधर उधर बचने के लिए छुपने लगे । सुबह मंदिर देव दर्शन व सरोवर में स्नान करने आये श्रद्धालु घबरा गए ।
इसकी सूचना फोन द्वारा पुलिसमित्र टीम को दी गई जिसपर थानाधिकारी रविश सामरिया के निर्दशन में पुलिसमित्र टीम इंचार्ज अमित भट्ट के नेतृत्व में रेपिड रिस्पॉन्स यूनिट के राजेन्द्र वच्छनी, सांवरा शर्मा, अरविंद सेन, मुकेश देवड़ा, दीक्षात पारीक, आदित्य भट्ट, अनिल समेत अन्य  तुरन्त ही मौके पर पहुँचे। 

रेस्क्यू अभियान  चलाया गया सांड को पकड़कर सांड के गले से फाइबर के कूलर को निकालकर सांड समेत आमजन को राहत पहुचाई ।