प्रयास कभी निष्फल नहीं जाते, गुलाबबाडी आरओबी हेतु छः करोड़ का बजट आवंटितः- भदेल
अजमेर शहर। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल के अथक प्रयासांे से आरओबी एलसी-44, गुलाबबाडीे निर्माण हेतु छः करोड़ रूपए के बजट का आवंटन किया गया।बजट आवंटन हेतु भदेल द्वारा निम्न से उच्च स्तर तक अथक प्रयास किया। मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री से भी कई बार मुलाकात कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं से अवगत करवाया। राजा साइकिल गुलाबबाड़ी से मदार के लिए जाने वालों को घंटों फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता थां, इस मार्ग पर इंजीनियरिंग कालेज के विद्यार्थी, व्यापारी व कर्मचारियों के अलावा क्षेत्रवासियों को प्रतिदिन परश्षानी का सामना करना पड़ता था। भदेल ने कहा कि प्रयास कभी निष्फल नहीं होते। एक ना एक दिन अवश्य सफलता मिलती है। एलसी-44 के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को घण्टों जाम से निजात मिलेगी ही, वहीं आवागमन भी सुगम होगा। रेलवे फाटक बंद होने के कारण कई बार एम्बूलेंस भी नहीं निकल पाती। मरीज व उसके परिजन परेशान होते थे।
भदेल ने एलसी-44 का निर्माण करने वाली एंजेसी आरयूडीएसआईसीओ के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि तकनीकी खामियां को दूर कर तथा रेलवे विभाग से सहयोग प्राप्त शीघ्र ही आरओबी व आरयूबी के निर्माण पूर्ण किया जाए।
भदेल ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान सिर्फ काम का नाम होता था काम नहीं। बजट का आवंटन नहीं होने के कारण बड़े प्रोजेक्ट काफी समय से अटके पड़े थे। कांग्रेस सरकार को आमजन की परेशानी से कोई लेना देना नहीं था। कांग्रेस शासन के अटके पड़े सभी प्रोजेक्ट अब भाजपा सरकार गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा कर रही है।
अपने संकल्प के अनुसार डबल इंजन की भाजपा की सरकार ने आते ही विकास कार्यों को साकार करने के लिए कमर कस ली है। भजनलाल सरकार ने सबसे पहले रूके हुए प्रोजेक्ट के लिए बजट का आवंटन कर गति प्रदान की है। बजट के अभाव में कोई प्रोजेक्ट नहीं रोका जाएगा। जल्द ही प्रदेश विकसित राज्य की श्रेणी में आ जाएगा।
कटौती प्रस्ताव के दौरान चर्चा में भदेल ने रखी अजमेर की समस्याएं
विधायक अनिता भदेल ने बुधवार को सदन में कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पूछा कि अजमेर दक्षिण के धोलाभाटा स्थित राजकीय नगर स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र के भवन के निर्माण हेतु डीएमएफटी फंड से बजट उपलब्ध होने के बावजूद कार्य क्यों नहीं हो रहा, जिस पर विभाग के मंत्री द्वारा अवगत करवाया गया कि धोलाभाटा स्थित राजकीय स्वास्थ्य प्रषिक्षण केन्द्र हेतु 49.59 लाख रूपए का बजट तथा 1000 वर्ग गज भूमि का आवंटन किया गया है। चार दीवारी कार्य का निर्माण पूर्ण हो चुका है। भूखंड के ऊपर से हाई एक्सटेंषन लाईन भवन निर्माण में समस्या बनी हुई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग अजमेर द्वारा नक्षे में संषोधन के साथ कार्य प्रक्रियाधीन है।
इसी प्रकार अजमेर मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत आने वाले जिला चिकित्सालय आदर्षनगर को अधिक सुविधाएं प्रदान कर विकसित करने एवं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय पर रोगियों का भार कम किए जाने के संबंध में कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विभाग के मंत्री द्वारा अवगत करवाया गया कि राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय, आदर्ष नगर, अजमेर में 80 पद नवसृजित किए है तथा शैयाओं की संख्या 100 बढ़ाकर से 180 की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग ऑफिसर के 8750, फार्मासिस्ट के 3067 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
अजमेर में होम्योपैथिक महाविद्यालय खोला जावेः- भदेल
बुधवार 24 जुलाई को विधायक भदेल ने विधान सभा में मांग संख्या 29 आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा पर चर्चा करते हुए कहा कि अजमेर दक्षिण में बिना भवन के चल रहे आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सालयों के भवन निर्माण की आवश्यकता पर चर्चा की। उन्होंने अजमेर दक्षिण स्थित जोंसगंज के राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल भवन के अत्यंत जीर्णशीर्ण भवन हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में पर्याप्त राशि उपलब्ध कराए जाने पर जोर दिया। साथ ही अजमेर में होम्योपैथिक महाविद्यालय खोलंे जाने का निवेदन किया।
गौशालाओं की अनुदान राशि पूरे वर्ष तक दी जावेः- भदेल
भदेल ने मांग संख्या-47 पशुपालना एवं मत्स्य पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में पशु आहार गुणवत्ता की नियमित जांच करवाई जानी चाहिए। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भवन विहिन पशु चिकित्सालय हेतु नवीन भवन निर्माण करवाया जाना चाहिए। भदेल ने चर्चा के दौरान यह भी कहा कि प्रदेश में पशुपालना विभाग के अन्तर्गत विभिन्न संवर्गो के रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाएं। गौशाला संचालकों की परेशानी देखते हुए सरकार द्वारा गौशालाओं को देय 9 माह के अनुदान राशि को बढ़ा कर 12 माह किए जाने का निवेदन किया।