पर्यावरण रहेगा सुरक्षित तभी बचेगी धरा- भदेल
अजमेर शहर। आपको यह बताते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है कि विगत कई वर्षो से सामाजिक, धार्मिक एवं जनसेवा संबन्धी कार्यक्रमं आयोजित करने वाली गैर राजनैतिक संस्था ‘‘पहल जन सेवा संस्थान-अजमेर’’ द्वारा अजमेर शहर के विद्यालयों के कक्षा बाहरवीं में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र/छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए 09 जून.2024 रविवार को सांय 4 बजे जवाहर रंगमंच, अजमेर पर प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केरियर कांउन्सलिंग मेला भी लगाया जाएगा।
‘‘पहल जन सेवा संस्थान’’ की संरक्षक एवं अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने बताया कि संस्थान समय-समय पर जनकल्याण, सामाजिक एवं पर्यायवरण उत्थान हेतु अनेकों कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। जिसमें ग्रीन अजमेर क्लीन अजमेर की भावना को लेकर शहर में विभिन्न स्थानों पर लगभग दस हजार पेड़-पौधे लगाना, ख्याति प्राप्त डाक्टर एवं नर्सिंग स्टॉफ के सहयोग से लगभग 50 मेडिकल एवं ब्लड डोनेशन कैम्प लगाना, आमजन को केन्द्र व राज्य की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हे लाभान्वित करना, ग्रीष्मकाल में बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था हेतु परिंडे एवं पानी की टंकी वितरण करना, नारी सम्मान हेतु अन्तर्राष्टीय महिला दिवस पर प्रतिभावान नारियों कोे प्रोत्साहन देने हेतु उनका जिला स्तर पर सम्मान करना, स्किल डवलपमेंट शिविर लगाकर बालक-बालिकों को अनेक विधाओं में पारंगत कर समाज में जागरूकता फैलाना आदि कार्यक्रमों को आयोजित किया जाना शामिल है।
‘‘पहल जन सेवा संस्थान’’ संरक्षक के रूप में सेवाएं देकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करती हूंू।
‘‘पहल जन सेवा संस्थान’’ अध्यक्ष नितेश आत्रेय ने बताया कि जवाहर रंगमंच पर रविवार 9 जून 2024 को शाम 4 बजे से आयोजित विलक्षण प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता राष्ट्रवादी विचारक एवं प्रखर वक्ता माननीय पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ होंगे। अध्यक्षता सांसद भागीरथ चौधरी जी करेंगे।
पर्यावरण रहेगा सुरक्षित तभी बचेगी धरा- भदेल
घर-घर परिंडंे, हर घर परिंडे
अजमेर शहर। पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को विधायक अनिता भदेल ने पत्रकारों को परिंडे वितरित करते हुए बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधरोपण कराने और पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर तापमान बढ़ने का कारण अत्याधिक पेड़ों की कटाई है। पेड़ों के द्वारा पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। पेड़ जहां पशु-पक्षियों को संरक्षण एवं आश्रय प्रदान करते हैं, वहीं पृथ्वी का तापमान भी संतुलित रखते है।
भदेल ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए और दो तीन साल तक उसकी देखभाल करनी चाहिए। पेड़ों से जहां क्षेत्र की खूबसूरती निखरती है, वहीं पक्षियों को आश्रय भी मिलता है।
तेज गर्मी में पक्षी पानी के लिए इधर उधर भटकते है। पानी नहीं मिलने पर जमीन पर गिरकर अपने प्राण त्याग देते है। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि मूक पक्षियों के घर-घर परिंडों को टांग कर धर्मलाभ कमाए। नियमित रूप से उसमें पानी बदलें। वहीं पक्षियों के लिए यथा संभव दाना भी डालें। जिससे इस भीषण गर्मी में उन्हें बचाया जा सके। भदेल ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से अधिक से अधिक संख्या में परिंडे वितरित करने का आह्वान किया।