सेंसेक्स 787 अंक हुआ मजबूत

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। बाजार में यह मजबूती पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और डॉलर में नरमी के कारण दिखी। सोमवार को शेयर बाजार में बैंक, ऑटो, मेटल, आईटी और फार्मा समेत सभी सेक्टर्स में हरे निशान पर कारोबार हुआ क्लोजिंग के समय सेंसेक्स 787 अंक चढ़कर 60,747 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 225 अंकों की बढ़त दिखी और यह 18,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर पहुंचकर 18012 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। बता दें कि बीते 13 सितंबर के बाद पहली बार शेयर बाजार 18,000 के ऊपर पहुंचकर बंद हुआ है। सोमवार के कारोबार में अल्ट्राटेक और एमएंडएम कंपनियों के शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिख जबकि डॉ. रेड्डी और एनटीपीसी के शेयर टॉप लूजर रहे। सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान 30 में से 27 कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही, वहीं बाजार में आई मजबूती से निवेशकों को करीब तीन लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

सेंसेक्स 787 अंक हुआ मजबूत